
मोदी जी की गारंटी से अबकी बार 400 पार के संकल्प को साकार करेंगे : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रवास कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कल्याण और भिवंडी लोकसभा, महाराष्ट्र का दौरा किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान कल्याण लोकसभा में खिडकाळेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर साधु-संतों एवं वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर देवाधिदेव महादेव से चराचर जगत के कल्याण और विकसित भारत के निर्माण की प्रार्थना की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने घर-घर संपर्क कर जनता-जनार्दन से स्नेहिल संवाद किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया व विकसित भारत के निर्माण में सभी की जनभागीदारी सुनिश्चित की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भिवंडी लोकसभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल पाटील जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित मच्छीमार समाजाशी संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और स्थानीय निवासियों, मछुआरा समुदाय एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भिवंडी लोकसभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल पाटील जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित व्यापारी, लाभार्थी, नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरित कीं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी के कुशल मार्गदर्शन में हम सभी 2047 तक सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ भारत को आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित हैं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, मोदी जी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है। अमृत काल से स्वर्णिम काल तक ले जाने का काम जनभागीदारी से सुनिश्चित होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करने तैयार है। हम सभी मोदी जी की गारंटी से अबकी बार 400 पार के संकल्प को साकार करेंगे।