बाड़मेर में पीएम मोदी : परमाणु हथियार खत्म करना चाहता है इंडी गठबंधन

बाड़मेर में पीएम मोदी
बाड़मेर में पीएम मोदी

बाड़मेर में पीएम मोदी ने कहा: रिफाइनरी का उद्घाटन करने आऊंगा तो धन्यवाद भी दूंगा

बाड़मेर। बाड़मेर में पीएम मोदी इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन देश के परमाणु हथियार खत्म करना चाहता है। यह देश को शक्तिहीन करना चाहता है। मैं पूछना चाहता हूं कि से लोग किस देश विरोधी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे हैं।

बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए जल जीवन मिशन, एयरपोर्ट और रिफाइनरी पर कांग्रेस को जमकर घेरा है। पीएम मोदी ने कहा कि पानी की कीमत बाड़मेर जैसलमेर से ज्यादा कौन जान सकता है। यहां के लोग कहते हैं कि घी ढूले तो म्हारो कुछ नहीं गियो, पानी ढूले तो म्हारो सब कुछ गियो। यह राजस्थान बात बोलकर पीएम मोदी ने बताया कि यहां के लोगों के लिए पानी घी से भी मूल्यवान है।

कांग्रेस ने तो पानी में भी जमकर भ्रष्टाचार किया

उन्होंने कहा कि घर घर पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया लेकिन कांग्रेस ने उसमें भी जमकर भ्रष्टाचार किया। ईआरसीपी प्रोजेक्ट को रोकने के लिए कांग्रेस ने पांच साल तक अटकलें लगाई। प्रदेश में भजनलाल शर्मा की सरकार बनते ही 100 दिन में ईआरसीपी को मंजूरी मिल गई।

कांग्रेस कहती है आखिरी गांव, हमारे लिए प्रथम गांव

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। वे लोग देश के सीमावर्ती गांव को आखिरी गांव कहते हैं। हमारे लिए ये गांव देश के पहले गांव हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती थी कि सीमावर्ती गांवों में सड़क बनाएंगे और विकास के कार्य करेंगे तो दुश्मन देश आकर कब्जा कर लेंगे। कांग्रेस की इस सोच को पीएम मोदी ने शर्मनाक सोच बताया। उन्होंने आक्रोश दिखाते हुए कहा कि दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत नहीं जो बाड़मेर की सीमा में घुसकर कब्जा करने की सोचे।

रिफाइनरी में कांग्रेस ने अटकाए रोड़े

पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर की रिफाइनरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने खूब रोड़े अटकाए। अगर पिछले पांच साल तक कांग्रेस रोडे नहीं अटकाती तो रिफाइनरी का उद्घाटन वे अपने दूसरे कार्यकाल में ही कर देते। उन्होंने कहा कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में रिफइनरी का उद्घाटन करने आएगा और उसी दिन बाड़मेर वालों को यह लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीताने पर धन्यवाद भी देगा। पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर में बनने वाले एयरपोर्ट का कार्य में भी कांग्रेस ने बड़ी रुकावटें डाली। अगर कांग्रेस ने बेवजह ब्रेक नहीं लगाए होते तो दो साल पहले ही एयरपोर्ट चालू हो जाता।

बाबा साहेब खुद आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल संविधान की आड़ लेकर झूठ बोल रहे है। जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। वे लोग संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो बाबा साहेब खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं हो सकता। हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, कुरान, बाइबिल और महाभारत है। संविधान हमारे लिए सबकुछ है। इसे कोई खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया और उन्हें चुनाव में भी हराने का काम किया। वह कांग्रेस आज संविधान की बात कर रही है। बाड़मेर में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:उधमपुर में मोदी का वादा:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द होंगे