
मुजफ्फरपुर में मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा गरीबनाथ की पावन धरती पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। डरपोक विपक्ष कहता है पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम पाकिस्तान को भी चूडियां पहना देंगे।
पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज वाली पार्टी चारों खाने चित होने जा रही है। मैं हिंदुस्तान में जहां-जहां गया एक ही आवाज आ रही है, एक ही स्वर सुनाई दे रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने कहा ये देश का चुनाव का है। ये हिंदुस्तान का भविष्य और नेतृत्व तय करने का चुनाव है। ये इस बात का निर्णय करने का चुनाव है कि किसके हाथ में बागडोर देना है।
कांग्रेस को कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बताया
पीएम ने कहा कि देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है। आप अपने मोहल्ले में भी ढीला-ढाला पुलिसवाला या टीचर पसंद करते हैं क्या? पुलिस और टीचर भी मजबूत चाहिए या नहीं? तो देश में पीएम भी मजबूत होना चाहिए या नहीं? देश को कमजोर पीएम चला सकता है क्या? विपक्ष के लोग इतने डरे हुए हैं कि इन लोगों को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसी पार्टियां और नेताओं को देश दे सकते हैं क्या? ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं। वो कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे हम पहना देंगे। पीएम ने कहा कि हमें मालूम नहीं था कि पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं हैं।
इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ किसी से सुपारी ली: मोदी
पीएम ने कहा कि कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है। ये लेफ्ट वाले तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ किसी से सुपारी ले ली है।
विकसित बिहार, विकसित भारत के मंत्र पर काम कर रहा
पीएम ने कहा कि ये स्वार्थी लोग क्या राष्ट्र रक्षा के लिए कड़े फैसले ले सकते हैं क्या? ऐसे दल जिनके अंदर का कोई ठिकाना नहीं, वो भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या? वो तो मजबूर बनाकर छोड़ेंगे। साथियों मोदी, पूर्वी भारत के राज्यों को विकसित भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानता है। इसलिए मैं विकसित बिहार, विकसित भारत के मंत्र पर काम कर रहा हूं।
मोदी चारों दिशाओं में एक साथ काम करने का स्वभाव रखता है
पीएम ने कहा कि बिहार में आधुनिक कनेक्टिविटी हो, लोगों का जीवन आसान बनाने का काम हो, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने हों, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना हो, एनडीए सरकार हर दिशा में काम कर रही है। मोदी चारों दिशाओं में एक साथ काम करने का स्वभाव रखता है।
यह भी पढ़ें:माधवी लता ने महिला मतदाता का हटवाया बुर्का