अब पूणे डेविल्स के लिए खेलेंंगे मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर अबुधाबी टी-10 के चौथे सीजन में भारतीय क्लब पूणे डेविल्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

पुणे डेविल्स को अबुधाबी टी-10 में पहली बार शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जाॅन्टी रोड्स को पूणे के कोच होंगे। आमिर के अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा भी पूणे की टीम में शामिल हैं।

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 259 विकेट लिए हैं। 36 टेस्ट मैच में 2.86 की इकोनॉमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। जबकि, 61 वनडे में 4.78 की इकोनॉमी रेट से 81 और 50 टी-20 में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।

IPL के पहला सीजन में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, सोहेल तनवर सहित 11 खिलाड़ी विभिन्न टीमों में शामिल थे। इनके अलावा यूनुस खान, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट भी खेले थे।

Advertisement