जेडीए: मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाएं: 359 भूखण्डों का आवंटन

जेडीए, jda
जेडीए, jda

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाड़िया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाओं के 359 भूखण्डों का मंगलवार को लॉटरी से आवंटन किया गया। जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली।

जेडीए द्वारा मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाओं में भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची वेबसाईट पर

जेडीए द्वारा मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजनाओं में लॉटरी से आवंटित किए गए 359 भूखण्ड़ों के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट http://jda.urban.rajasthan.gov.in  पर अपलोड कर दी गई है एवं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। सफल आवेदको को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है

Plot auction of Mohan Lal Sukhadia and Priyadarshini Nagar residential schemes
Plot auction of Mohan Lal Sukhadia and Priyadarshini Nagar residential schemes

उल्लेखनीय है कि मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजना में 31 मई, 2020 तक ऑनलाईन एवं ई-मित्र से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके तहत 3480 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर विशेक्षाधिकारी (संसाधन एवं विकास) देवेंद्र अरोड़ा, जोन उपायुक्त अशोक कुमार योगी, सिस्टम एनालिस्ट एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

वेयर हाउस भूखण्ड लेने वाली कंपनियों के साथ होगी प्री-बिड मीटिंग

भूमि चिन्ह्ति करने के लिए कंपनियों को दिया जाएगा ऑफर
जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने मंगलवार को निदेषक आयोजना, जोन उपायुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेयर हाउस भूखण्ड चिन्ह्ति कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

उन्होंने कहा कि जयपुर शहर के आसपास वेयर हाउस बनाने के लिए भूखण्डों की आने वाले मांग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-अजमेर रोड, सीकर रोड एवं रिंग रोड के आसपास जेडीए की भूमि चिन्ह्किरण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा भूमि चिन्ह्ति करने के पष्चात् वेयर हाउस बनाने वाले लोगां एवं कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी। आयोजित बैठक में उन्हें चिन्ह्ति भूमि के लिए कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा। बैठक में बताया कि जेडीए द्वारा कंपनियों की मांग के अनुसार साईट एवं भूखण्डों की साईज पर चर्चा की जाएगी, इसके पष्चात् शेष भूखण्डों को नीलामी में रखा जाएगा।

जेडीसी ने निदेषक आयोजना आर.के. विजयवर्गीय को जोन उपायुक्तों द्वारा चिन्ह्ति भूमि पर वेयर हाउस की कार्ययोजना जोनवार तैयार करने के निर्देष दिए। बैठक में सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त गिरिष पाराषर, संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्वय) गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्त जोन-9, 10, 11, 14 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थ।