
तनिष्क, जेकेजे और मैटा ज्वैलर्स के शोरूम हुए गुलजार
जयपुर। धनतेरस पर शनिवार को राजधानी में खरीदारी का दौर चला। लोगों ने सोना-चांदी और बर्तनों की जमकर खरीदारी की। खरीदारी का यह दौर देर रात तक चलेगा। रविवार शाम 6 बजे तक धनतेरस का योग है, इसलिए दूसरे दिन भी खरीदी की जाएगी। शनिवार को जाने माने तनिष्क ज्वैलर्स, जेकेजे जैवलर्स और मैटा ज्वैलर्स के शोरूम गुलजार रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां से आभूषण खरीदे। गहनों की खरीद पर यहां ग्राहकों को बड़ी छूट और ऑफर दिए जा रहे हैं। तीनों शोरूम रोशनी में नहाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज के दिन राजधानी में करोड़ों रुपए की खरीदारी हुई। कपड़ा, बर्तन से लेकर वाहनों की भी बड़ी संख्या में खरीदी हुई।

बाजार सजकर तैयार
इधर, बाजार भी सजकर तैयार है। शुक्रवार को रोशनी का स्विच ऑन होने के साथ ही बाजार रोशनी से जगमगा गए हैं। लोग शाम को रोशनी का भव्य नजारा देखने पहुंच रहे हैं।

ज्वैलर्स



