
बंगाल की खड़ी में लो प्रेशर एरिया के कारण राजस्थान में मानसून की बारिश एक बार फिर शुरू हो गई। कोटा, उदयपुर संभाग के 10 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
उदयपुर, बारां जिले के तीन स्थानों पर करीब एक-एक इंच पानी गिरा। मौसम विभाग ने अगले घंटों के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के करीब 15 जिलों में सामान्य, जबकि भरतपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले के झाडोल कस्बे में 37एमएम हुई है। इसी तरह उदयपुर के बडग़ांव में 25, गिरवा में 6, राजसमंद में 2, झालावाड़ के डग में 17, अकलेरा में 10, मनोहर थाना 10, गागरीन 8, पिड़ावा 6, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 2, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 2, बारां के छबड़ा में 28, बांसवाड़ा के दानपुर में 12, केसरपुरा में 7, कुशलगढ़ में 4 और बांसवाड़ा शहर में 3 मिमी बारिश दर्ज हुई।