मंथली गोल्फ टूर्नामेंट रामबाग गोल्फ क्लब में ‘एसके जयपुर ओपन – सुपर लीग 2024’ का हुआ आयोजन

गोल्फ क्लब
गोल्फ क्लब

जयपुर। जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) में दो दिवसीय मंथली गोल्फ टूर्नामेंट ‘एसके जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024’ का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 4 हाउस (अल्बर्ट, जयगढ़, नहारगढ़ और आमेर हाउस) से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के समापन पर अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में विजेता व उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। इसमें ग्रॉस विनर अभ्युदय रावत (आमेर हाउस) और ग्रॉस रनर-अप प्रखर असावा (जयगढ़ हाउस) रहे।

सभी विजेताओं को रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, शिरीष सचेती, मानद सचिव हेम सिंह खंगारोत और टूर्नामेन्ट कन्वनीर शरद अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान कार्यकारिणी सदस्य योगेश बंसल और अजय सिंह खींची उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर एसके फाइनेंस है।

गोल्फ क्लब
गोल्फ क्लब

शिरीष सचेती ने बताया कि हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में शिवैन सचेती (नहारगढ़ हाउस) विजेता और दीपक तिवाड़ी (अल्बर्ट हाउस) उपविजेता रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में अभिविराज देव सिंह (अल्बर्ट हाउस) विजेता और उपविजेता अर्जुनराज बोहरा (आमेर हाउस) थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में नैतिक चौहान (अल्बर्ट हाउस) विजेता और अरुण गोयल (नहारगढ़ हाउस) उपविजेता रहे।टूर्नामेंट में बेस्ट वेटरन गोल्फर के विजेता का पुरस्कार अमी लाल मीना (आमेर हाउस) ने जीता। वहीं बेस्ट लेडीज गोल्फर का पुरस्कार इति चौधरी (अल्बर्ट हाउस) ने हासिल किया।

इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- नियरेस्ट टू पिन के विजेता अभय मालावत (आमेर हाउस) ; लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता अनस शम्सी (आमेर हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता डॉ बी एम रतूड़ी (अल्बर्ट हाउस) रहे। इसी तरह स्ट्रेट ड्राइव के लिए पुरस्कार धनंजय राठौड़ (आमेर हाउस) और स्ट्रेट ड्राइव – वेटरन रवीन्द्र नाथ (जयगढ़ हाउस) ने जीता।