राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़

झालावाड़। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने हेतु प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने एवम शत प्रतिशत केवाईसी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आवेदक को उसके आवेदन की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी जो यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।

व्यापक पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें

जिला कलक्टर ने कहा की सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जलदाय विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यापक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जहाँ भी टैंकर की आवश्यकता हो वहाँ टैंकर से जलापूर्ति करवाएँ। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हेतु उनके क्षेत्रों में व्यापक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

चिकित्सा संस्थाओं पर दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता हो

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए लू तापघात से बचाव हेतु विशेष उपाय करने तथा चिकित्सा संस्थाओं पर दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

समर्थन मूल्य पर ख़रीदी की मॉनिटरिंग के निर्देश

इसके अतिरिक्त उन्होंने खरीद केन्द्रों पर चल रही समर्थन मूल्य पर ख़रीदी की मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन किसानो के टोकन कट चुके हैं उनकी खरीद शीघ्र पूर्ण की जाए। साथ ही खरीद केन्द्रों से खाद्यान्नों के उठाव के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाएं।  इस दौरान जिला कलक्टर ने भूमि अवाप्ति के मामलों, नामान्तरण, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136, म्यूटिशन, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।