
जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशासन, ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फ़ेडरेशन शाखा जोधपुर, श्री भैरुबाग़ पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ व श्री अग्रवाल पंचायत संस्थान जोधपुर द्वारा शास्रीनगर ज़ोन के इएसआइ, के के कॉलोनी व शोभावतों की ढाणी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मुख्य रूप से भैरुबाग़ जैन तीर्थ, अग्रसेन वाटिका, ओसवाल कम्युनिटी हॉल के बाहर हाट बाजार, ईदगाह व बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज, प्रेम पैराडाइज व अन्य विभिन्न स्थानों पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए।
ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फ़ेडरेशन शाखा जोधपुर के अध्यक्ष उम्मेदराज जैन ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मन्डा व जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कौशल दवे के कुशल नेतृत्व में कोवेक्सीन व कोविशील्ड की साढ़े छः हज़ार से अधिक डोज़ पात्र लाभार्थियों को लगाकर कोरोना मुक्त जोधपुर के लिए कोरोना पर प्रहार किया गया।
विभिन्न केंद्रों के सफल संचालन में डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ फैज़ान हाशमी, ऊषा डागर, अर्चना विश्नोई, गुड्डीदेवी, वीरेंद्र सेंवर, लोकेंद्र के अतिरिक्त अग्रवाल पंचायत संस्थान के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, सचिव अनिल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, भैरुबाग़ जैन तीर्थ के अध्यक्ष किशोरराज सिंघवी, सचिव आदेश्वर कोचर, विनोद भंसाली, राजेश जीरावला, सुरेश भंसाली व नीलेश भंसाली सहित सभी वैक्सीनेशन स्टाफ ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसके लिए उम्मेदराज जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें-बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए जागरुकता की अभी भी जरूरत