गोचर भूमि पर बरगद एवं पीपल के वृक्ष लगाने से गौ माता बचेगी

गोचर भूमि पर बरगद एवं पीपल के वृक्ष लगाने से गौ माता बचेगी
गोचर भूमि पर बरगद एवं पीपल के वृक्ष लगाने से गौ माता बचेगी

जयपुर। बंबोरिया तथा झाई गांव के गोचर की भूमि पर मंगलवार 3 दिसंबर 2023 को बरगद एवं पीपल का वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ ने पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए बताया कि गौ माता एवं अन्य पशु पक्षियों का चारागाह संरक्षित करना आज की परम आवश्यकता हो गई है वर्तमान में घटते गोचर एवं अतिक्रमणों के कारण पशु पक्षियों एवं गौ माता के जीवन पर संकट आ गया है ऐसी स्थिति में बरगद एवं पीपल जैसे वृक्ष लगाकर गोचर को संरक्षित करना जरूरी है तथा गोचर भूमि बचेगी तो गौ माता बचेगी।

गोचर बचाओ महा अभियान के तहत पर्यावरण प्रेमियों ने 11 बरगद एवं 11 पीपल के वृक्ष लगाकर भांभोरिय में गोचर बचाओ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए गांव के सरपंच राम फूल चौधरी ने बताया कि इस गोचर भूमि पर तारबंदी कर उत्तम गुणवत्ता का चारा और इससे संबंधित घास के बीच लगाकर एक आदर्श चारागाह विकसित किया जाएगा।समाजसेवी मांगीलाल शर्मा कैलाश चंद्र बोरा सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र सिंह, बाबूलाल एवं पर्यावरणविद डॉ सुनील दाधीच ने वृक्षारोपण कार्य में सहयोग किया