गौहर खान की शादी के बाद विदा करते हुए भावुक हुई मां, बोली-मेरी बेटी का ख्याल रखना

एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान ने म्यूजिशियन इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी कर ली है। शुक्रवार को उनकी निकाह सेरेमनी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में हुई। शादी के बाद इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में बताया, “गौहर की मां ने इमोशनल होते हुए मुझसे कहा कि बेटी ख्याल रखना। जवाब में मैंने उनसे कहा, “आपकी बेटी इतनी काबिल है कि वह मेरे पूरे परिवार का ख्याल रखेगी।”

इस्माइल दरबार की मानें तो वे शादी में दिखने वाले इमोशंस को महज नाटक समझते थे। लेकिन जब उन्होंने दूल्हा बने अपने बेटे जैद को गले लगाया तो रो पड़े। तब वे हैरान रह गए। ई-टाइम्स से बातचीत में दरबार ने कहा, “जब लोग रोते थे तो मुझे हमेशा यह नाटक लगता था। लेकिन आज मैं असलियत समझा। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन जब मैंने बेटे की शादी के बाद उसे गले लगाया तो मेरी भावनाएं फूट पड़ीं।” इस बातचीत में इस्माइल ने अपनी पहली पत्नी आयशा और दूसरी पत्नी फरजाना (जैद की मां) की मुलाकात को भी याद किया। आयशा आगे बढ़ीं और उन्होंने फरजाना को गले लगाया। यह भी बहुत इमोशनल लम्हा था।”

25 दिसंबर को गौहर और जैद की शादी हुई और उसके बाद रिसेप्शन भी होस्ट किया गया। गौहर और जैद ने अपनी वेडिंग के लिए पाकिस्तान के फैशन प्लेटफॉर्म लाम का व्हाइट वेडिंग लुक कैरी किया। जिसे सायरा शकीरा ने डिजाइन किया है।