
इंडिया वूमेन एस लीग तथा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 27 पदक
जलतेदीप, जयपुर। अलवर में आयोजित इंडिया वूमेन एस लीग तथा सरिस्का ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में निवारू रोड स्थित मदरलैंड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड 5 सिल्वर तथा 10 ब्रांच सहित कुल 27 पदक जीते।
मुख्य प्रशिक्षक बालकवर सैनी ने बताया खेलो इंडिया फेज 1 में, लावण्या जांगिड़ ,काव्य रमोला ,आयुषी सैनी ,चार्वी जांगिड़, प्रियांशी खंडेलवाल ,पारुल शेखावत ने स्वर्ण पद हासिल किया वहीं, अमर शर्मा, वंश कुमार, अनुज सैनी, विवान जैन, हनु कोटियाल ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इन्होंने भी जीते पदक
अन्य खिलाड़ियों में सुनिधि चौधरी, भावना प्रजापत ,पूनम गोस्वामी, पुनीत यादव ,ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वही धु्रव जांगिड़ ,मुकुल , विपुल प्रजापत, अंशु सिंह प्रजापति, आर्यन जांगिड़ ,चेतन भार्गव, अंजली ठाकुर, भारत कुमार प्रजापत, रवि प्रताप, लक्षिता बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
जयपुर के 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
जयपुर टीम कोच शुभम शर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता ने जयपुर के 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता की सेकंड चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की स्वर्ण पदक तथा रजत पदक विजेताओं का चयन सूरत में आयोजित खेलो इंडिया फेज टू के लिए हुआ है खेलो इंडिया फेस-2 में कैडेट, जूनियर, सीनियर वर्ग की बालिका हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने दी देशभर के वकीलों को राहत