
कोटा। इन दिनों नौतपा चल रहा है। तापमान जहां नया रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं कोटा में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अपील पर यहां के कोचिंग संस्थान , भामाशाह और सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मोशन एजुकेशन के संस्थापक ओर सीईओ नितिन विजय ने बताया कि सूरज कोटा में भी आग बरसा रहा है। इसके तीखे तेवर से परेशान लोगों को राहत देने के लिए पीछले एक सप्ताह से जन सेवा हेतु जल सेवा का कार्य किया जा रहा है ओर साथ ही शनिवार को मोशन की टीम ने एक छोटी सी कोशिश की। केशवपुरा चौराहे पर लोगों को शरबत और कैप वितरित की गई।

मोशन एजुकेशन की ओर लोगों के लिए शहर में केशवपुरा, इंद्रप्रस्थ ओद्योगिक क्षेत्र और सीएडी सर्किल के पास मुख्य मार्गों पर ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई है। केशवपुरा चौराहे के निकट शनिवार को वाइस प्रेजिडेंट अंकित लाहोटी की अगुवाई में लोगों को शीतल शरबत और कैप नि:शुल्क वितरित की गई। गर्मी में लोगों को यह पहल खूब रास आई। बारिश के मौसम में इस बार मोशन एजुकेशन की ओर से शहर में पौधरोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
