मोटोरोला ने न्यू मोटो जी8 पावर लाइट लॉन्च किया

motorola
motorola

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी प्रोड्क्टस के उपयोग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उभरती जरुरत को पूरा करने के दौरान परंपरा को जारी रखते हुए, मोटोरोला अपने बेहद लोकप्रिय एवं सबसे सफलतम फ्रेंचाइजी जी सीरीज के सबसे किफायती वेरिएंट्स में से एक ऑल-न्यू मोटो जी8 पावर लाइट को लॉन्च कर रहा है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें- मोटोरोला की तरह इस कंपनी ने भी लांच किया किया नया शानदार फोन

मोटो जी8 पावर लाइट शक्तिशाली 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसे बस एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। आप 100 घंटों तक यूजिक चला सकते हैं, या फिर 19 घंटों तक शोज या मूवीज देख सकते हैं। साथ ही आपको 35 दिनों का स्टैंबडबाय टाइम भी मिलेगा, और जब आपको सबसे ज्यादा जरुरत होगी तब आपके पास पावर होगी।

मोटोरोला: मोटो जी8 पावर लाइट शक्तिशाली 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है

मोटो जी8 पावर लाइट पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम -16 एमपी, पीडीएएफ, 2एमपी मैक्रो और 2एमपी डे थ शार्पर फोटोज कैद करता है, शानदार लोएज-अप शॉट्स लेता है और एक स्नेप में खूबसूरत पोट्रेट्स देता है। यह फेस यूटी, ड्युअल कैमरा बोके, टाइमर, पैनोरमा आदि के साथ एचडीआर के साथ आता है। अब डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर आसानी से 256 जीबी के अपने पसंदीदा एप्सड, यूजिक, मूवीज और फोटो को स्टोर करें।