
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर ने राइजिंग राजस्थान के मध्यनजर एतिहासिक पहल करते हुये मंगलवार को दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम (SACEF) की ओर से आयोजित हुये कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू नगर निगम ग्रेटर और ICLEI USA & ICLEI South Asia की ओर से आयोजित हुये कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू नगर निगम ग्रेटर और 1- Sustainable energy Transition 2- Energy efficiency 3- Wastewater treatment/water treatment 4- Solid waste handing 5- Air pollution abatement विषयों पर कार्य किया जायेगा।
यह नगर निगम ग्रेटर के लिये एक बड़ा अवसर है। जिसके तहत यूएस के प्रातों के साथ एमओयू किया गया है जिससे दोनों देशों के स्वायत्त निकाय एक दूसरे के तकनीक, नवाचार और प्रशासन के लिये एकजुट होकर कार्य करेंगे। यह एमओयू दोनों देशों के बीच एक एतिहासिक पहल होगी जिससे शहरीकरण में आ रही चुनौतियों का सामना करने व वैदेशिक आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर शहर के आधुनिकिरण के साथ तीव्र व सुव्यवस्थित विकास के रास्ते खुलेंगे और साथ ही सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा दिया जायेगा एवं व्यवस्थाओं में सुधार करने के प्रयास होगे तथा आम नागरिकों के जीवन को भी सुगम बनाया जा सकेगा।
महापौर ने इस अवसर पर U.S.- South Asia Mayoral Platform On Sustainable Cities विषय पर अपने विचार रखते हुए विदेशी प्रतिनिधियों को नगर निगम ग्रेटर द्वारा किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किये गये कार्यो की भी जानकारी दी इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जयपुर समारोह में आने का भी न्यौता दिया।कार्यक्रम में 15 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि अब्बू धाबी, कोलम्बस, सिटी ऑफ फैयरमाउन्ट, लंका, राजकोट, City of Baltimore, कोलापुर, पटना, ICLEI South Asia की एकज्यूकेटिव डायरेक्टर इमानी कुमार, ICLEI U.S.A की पूर्व एकज्यूकेटिव डायरेक्टर Angie Fiye सहित अन्य विदेश से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया।