
युवाओं को मिलेगा औधोगिक प्रशिक्षण व कौशल विकास का मौका
बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड बीकानेर व राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बीकानेर के मध्य मंगलवाार को महाविद्यालय के सभागार में औधोगिक प्रशिक्षण, कौशल विकास पर एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
बीएसएनएल द्वारा महाविधालय के छात्रों हेतु औधोगिक प्रशिक्षण, टेलीकॉम क्षेत्र में अनुसंधान व विकास, कौशल विकास कार्यक्रम, बीएसएनएल की सेवाओं को प्राथमिकता तथा महाविद्यालय को गेस्ट लेक्चर की सुविधा प्रदान करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर बीएसएनएल बीकानेर की तरफ से एन राम महाप्रबंधक, इन्द्र सिंह सहायक महाप्रबंधक, विनोद स्वामी उपमंडल अभियंता व मनोज चौहान उप मण्डल अभियंता जबकि महाविधालय की तरफ से के के चौधरी प्रधानाचार्य, एन के शर्मा विभागाध्यक्ष, एल सी विश्नोई सहायक निदेशक, के के सुथार, एम एस गौर व समस्त स्टाफ उपस्थित थे। महाप्रबंधक एन राम द्वारा बीएसएनएल की नई सेवाओँ पर प्रकाश डाला गया।
विनोद स्वामी, उपमंडल अभियंता द्वारा महाविधालय के छात्रों के लिए उपयोगी इन हाउस ट्रेनिंग जो उनके आगे भविष्य में रोजगार का साधन बन सके तथा बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में टेलिकॉम से सम्बंधित विषयों पर समय-समय पर वर्कशॉप आयोजित करवाने का प्रस्ताव रखा।
यह भी पढ़े-झुंझुनूं जिले के आकाश ने आईएएस में पाई 322वीं रैंक