माइनस 1.5 पर माउंट माउंट आबू सबसे ठंडा

राजस्थान में पिछले करीब 5 दिन से जारी शीतलहर का दौर जारी है। हालांकि न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव आया है। बीती रात माउंट आबू माइनस में ही रहा लेकिन बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पिछले तीन दिन से माइनस में ही बना हुआ है लेकिन चूरू, जोबनेर और फतेहपुर में तापमान माइनस से बाहर आ गया है।

माउंट आबू में -1.5, जयपुर जिले के जोबनेर में 1.6, सीकर जिले के फतेहपुर में 1.4, ऐरन रोड में करीब एक डिग्री की वृद्धि के साथ 5.8, सीकर डेढ़ डिग्री की गिरावट के साथ 2.0, पिलानी में एक डिग्री की गिरावट के साथ 2.0, चूरू में तापमान माइनस 0.1 से बाहर आकर 1.6 डिग्री पर आ गया।

भीलवाड़ा में तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 2.8 डिग्री तापमान रहा। जोबनेर में दो दिन पहले न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री था जो एक रात पहले 1.8 और बीती रात 1.6 डिग्री रहा। वहीं फतेहपुर में भी तापमान माइनस 0.8 डिग्री से बढ़कर 1.4 डिग्री पर आ गया।