प्रदेश में सर्दी का प्रकोप : माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में

प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बरकरार हैं। बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई हैं। माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में है। आज भी माउंट आबू में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शेखावाटी इलाके में ठंड का कहर अभी कुछ दिन और बने रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, चूरू, झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर के कारण पाला पड़ने की भी चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जैसलमेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर वापस 10 डिग्री से नीचे चला गया। हालांकि, शेष शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम पार 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

वहीं सीकर, चूरू, झुंझुनूं में सुबह हल्का कोहरा भी छाया। मौसम विभाग ने शेखावाटी अंचल के चूरू, झुंझुनूं, सीकर क्षेत्र में सुबह-शाम शीतलहर चलने और ठंड ज्यादा पड़ने के चलते दलहन सहित अन्य रबि की फसलों को पाला पड़ने से नुकसान की आशंका जताई है।