माउंटआबू: तीन दिन में घर तक पहुंचेगी दवाइयां

माउंटआबू, Mountabu
माउंटआबू, Mountabu

माउंटआबू । उपखंड में क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तीन दिन में दवाइयां पहुंचाई जाएगी। इसके लिए माउंटआबू नगरपालिका में आयुक्त, आबूरोड नगरपालिका में ईओ, आबूरोड पंचायत समिति में विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामविकास अधिकारी व पटवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, क्षेत्र के कई लोग गुजरात इलाज के लिए जाते हैं। इनकी दवाइयां भी वहीं से आती है। लेकिन गुजरात में कोरोना के चलते वहां आवाजाही बंद कर दी है।

ऐसे में जिन लोगों के नियमित दवा चल रही है उनके लिए उन्हें परेशानी न आए इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं पूर्व में भी जिला प्रशासन की ओर से एक मेडिकल स्टोर को अधिकृत किया गया था, लेकिन लोगों को संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। ऐसे में स्थानीय उपखंड प्रशासन की ओर से यह नई व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

आबूरोड नगरपालिका में ईओ, आबूरोड पंचायत समिति में विकास अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी

इसको लेकर एसडीएम डॉ. रविंद्र गोस्वामी की ओर से आदेश भी जारी किए गए है। इसके लिए 7 दिन पहले पर्ची और दवाइयों की अनुमानित राशि पहले जमा करानी होगी और इसके तीन दिन में दवाइयां पहुंच जाएगी। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए क युनिटी किचन चलाने के इच्छुक भामाशाहों को भी राहत प्रदान की गई है। अब केवल लाभांवितों के नाम आबूरोड तहसीलदार को देना होगा।

इसके साथ ही प्रशासन की देखरेख में फूड पेकेट्स भामाशाह की इच्छानुसार वितरित किए जा सकेंगे। इसको लेकर एसडीएम डॉ. रविंद्र गोस्वामी की ओर से आदेश जारी कर बताया गया कि यदि वे लाभार्थियों की सूची नहीं बना पा रहे हैं तो वे आबूरोड तहसीलदार को सूचना व अनुमानित लाभार्थियों की संख्या लिखित में दे देवे ताकि उन्हें अधिकृत किया जा सके। फूड पेकेटस आबूरोड तहसीलदार द्वारा नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी की देखरेख में भामाशाह की इच्छानुसार वितरित किए जाएंगे। इन पेकेटस के वितरण के दौरान संस्था एक प्रतिनिधि वितरण टीम के साथ मौजूद रहेगा।

माउंटआबू उपखंड में क्षेत्र के लोगों के लिए तीन दिन में दवाइयां

संबंधित पर्ची व राशि को अधिकृत मेडीकल पर करवाना होगा जमा: इस नई व्यवस्था के लिए आबूरोड पंचायत समिति विकास अधिकारी, माउंटआबू नगरपालिका आयुक्त एवं आबूरोड नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को जि मेदारी सौंपी गई है। यह पर्ची पर्ची व उसकी राशि को एंट्री कर होलसेल अधिकृत विक्रेता मनीष मेडिकल के यहां जमा करवाएंगे। यदि इस अधिकृत मेडीकल स्टोर पर दवाईयां उपल ध नही हो रही है तो सीएमएचओ को इस बारे में जानकारी देकर दवाइयां मंगवाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की गई है कि यदि किसी कारणवश दवाइयां नहीं मिलती है तो एसडीएम को इसकी सूचना देनी होगी। एसडीएम डा. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई प्रकार की दवाईयां नही मिल रही है। इसके लिए प्रशासन द्वारा आबूरोड में मेडीकल स्टोर को अधिकृत कर व्यवस्था भी की गई है लेकिन, अगर वहां भी दवाईयां मिलने में कोई परेशानी हो तो संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।