शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन की ओर बढ़ें, संसाधनों को तैयार रखें, सैम्पल बढ़ाएं : वर्मा

चूरू। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त उपखंड अधिकारियों तथा ब्लॉक सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी सीएचए कोविड नियंत्रण संबंधी गतिविधियों को लेकर समुचित कार्य करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार उनका उपयोग हो। जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार से एक्शन प्लान बनाकर काम करें कि जिला शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन की ओर बढ़े।

उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन की पहली खुराक से वंचित हैं और जिन लोगों की दूसरी खुराक पेंडिंग हो गई है, उन्हें चिन्हित कर वेक्सीनेशन करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड नियंत्रण से जुड़े कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि संसाधन फंक्शनल हों, यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे को प्रभावी बनाएं और जिन लोगों को कोरोना संबंधित लक्षण लगें, उनके सैम्पल लेकर कोविड जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड, डेंगू आदि के लिहाज से यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय है, इसलिए चिकित्सा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी पूरी निष्ठा और सकारात्मक सोच के साथ काम करें और लोगों को राहत दें।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य महेश मोहन पुकार, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-चूरू जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे : भाटी

Advertisement