मुंबई। फिल्म बंकर का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म दर्शकों को न केवल युद्ध के बारे में जानने के लिए तैयार करती है, बल्कि उस युद्ध को भी दिखती है, जिसे हम जानते भी नहीं हैं। फिल्म निर्माताओं ने सेना को श्रद्धांजलि के रूप में भारत के वीर और आर्मी वाइव्स वेलफेअर असोसिएशन (एडब्लूडब्लूए) को मुनाफे में 100 फीसदी योगदान देने की घोषणा की है।
फिल्म की एक और विशेषता है कि इसका 95 प्रतिशत चित्रीकरण 12 फुट बाय 8 फुट के बंकर में 5 दिन में किया गया है। बंकर एक सेना के सम्मान का प्रतीक है, जो हमेशा देश और परिवार के प्रति दोहरे कर्तव्य में उलझा रहता है। आपकों बता दें कि वैगिंग टेल द्वारा प्रस्तुत फिल्म बंकर 17 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।