
-
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब करारा होगा, आतंकवादियों की सात पुश्ते भूल जाऐंगी इस प्रकार की घटना को अंजाम देना : सीपी जोशी
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए कठोर निर्णयों से पाकिस्तान भिकारीपन की स्थिति में आ गया है : सीपी जोशी
चित्तौडगढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी आज चित्तौडगढ़ में सर्व समाज द्वारा आतंकवाद के विरोध में निकाली गई आक्रोश रैली में शामिल हुए, जिसमें सभी ने विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांधी। इससे पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सांसद सीपी जोशी ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या करना आतंकवादियों की छटपटाहट है। जवाब करारा होगा, आतंकवादियों की सात पुश्ते भूल जाऐंगी इस प्रकार की घटना को अंजाम देना। वे शायद भूल गए है कि पुलवामा और उरी का जवाब सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राईक से मिला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए पांचो कठोर निर्णयों से पाकिस्तान भिकारीपन की स्थिति में आ गया है।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद वहां पर्यटन बढ़ा और लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ, देश दुनिया के पर्यटक वहां पहुंच रहें है, यह कुछ लोगों को पसंद नही। ग्यारह साल पहले देश में इस प्रकार की कई घटनाएं होती थी, लेकिन उरी और पुलवामा की घटना के बाद देश की जनता ने देखा कि जवानों की शहादत खाली नहीं गई पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों की कब्रगाह बनाने का काम हमारे देश की सेना ने किया। मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि पहले भी म्यांमार की सीमा में जाकर आतंकवादियों की कब्रगाह बनाने का काम हमारी सेना ने किया था।
