
- घर-घर जाकर मांगे वोट, भाजपा को जिताने की अपील की
- दीया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जयपुर । राजसमंद सांसद और बीजेपी प्रदेश महामंत्री, दीया कुमारी ने आज नगर निगम चुनाव 2020 के तहत नगर निगम जयपुर हैरिटेज वार्ड नं. 72 की भाजपा प्रत्याशी ललिता जायसवाल और वार्ड नं. 71 की भाजपा प्रत्याशी बीना मेठी के पक्ष में मतदान के लिए आयोजित जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर आमजन से वोट मांगे और विकास, प्रगति एवं उन्नति के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। दीया कुमारी ने आमजन से सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा का विजन पारदर्शी व्यवस्था और सुशासन का है, जिसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी कृत संकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों को लेकर संवाद भी किया।
इस जनसंपर्क में दीया कुमारी साथ मोहन लाल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विधायक भी शामिल हुए।