सांसद दीयाकुमारी ने लिखा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र

ब्यावर अस्पताल में हुई आगजनी पर कठोर कार्यवाही की मांग

सांसद दीयाकुमारी ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल ब्यावर के मातृ एवं शिशु विंग के एसएनसीयू में शुक्रवार को आगजनी की घटना पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है।

सांसद ने पत्र में लिखा कि अस्पताल प्रशासन को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया था कि अस्पताल में वाल्टेज एवं अर्थिंग की समस्या काफी समय से हो रही है जिस वजह से एक्सरे मशीन एवं अन्य कई मशीनों में समस्या आ रही हैं परन्तु अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका परिणाम यह रहा है कि गम्भीर हादसा हो गया।

सांसद ने कहा कि पूरे मातृ एवं शिशु विंग के एसएनसीयू में आपातकालीन निकास व्यवस्था नहीं होने के साथ ही अग्निशमन के उपकरण भी सही नहीं है उनकी भी नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए एवं अस्पताल प्रशासन को तुरंत निर्देश देना चाहिए कि वह सभी अग्निशमन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

सांसद दीयाकुमारी ने मातृ एवं शिशु विभाग में कार्यरत चिकित्सा एवं नर्सिंग कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी तत्परता के कारण जन हानि नहीं हुई एवं बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने अस्पताल की संपूर्ण विद्युत व्यवस्था को सही करवाने एवं अग्निशमन उपकरणों के सही रखरखाव की भी मांग की।