
जयपुर। अशोक क्लब जयपुर में ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह (एमएसबीएस) मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन अशोक क्लब जयपुर द्वारा किया गया था। टूर्नामेंट के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्क्वैश टीम की कोच सुरभि मिश्रा को और साउथ कोरिया में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अल्का बत्रा को भी सम्मानित किया गया।
‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अमित कोटावाला को मिला। टूर्नामेंट में ‘गर्ल्स एंड बॉयज अंडर 12’ एकल श्रेणी में निहारिका काबरा और अदविक जैन विजेता रहे। ‘गर्ल्स एंड बॉयज अंडर 19’ एकल श्रेणी में यशवर्धनी शर्मा और माधव शारदा विजेता थे। इसी प्रकार पति और पत्नी डबल ओपन श्रेणी में आदित्य कोचर और मानसी कोचर ने पुरस्कार जीता। वहीं पुरुष युगल के विजेता अरिहंत मुरडिया और आदित्य कोचर थे। पुरुष एकल का पुरस्कार कपिल भार्गव ने जीता। क्लब प्रबंधन ने बताया कि क्लब में 16 वर्ष बाद इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में सात तरीके की प्रतियोगिताएं रखी गई थीं, जिसमें क्लब के लगभग 70 सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।