-
युवाओं और उभरते उद्यमियों को सशक्त बनाने दी जा रही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लघु उद्योग भारती, पाली द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के संदर्भ में उद्यमियों को संबोधित किया।
उद्यमियों को संबोधित करते हुए कर्नल साहब ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 5वें पायदान पर पहुंच चुका है। जिसमें लघु उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में युवाओं और उभरते उद्यमियों को सशक्त बनाने विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।