
जेकेके में राजस्थानी लोक गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन कल
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 21 नवंबर, रविवार शाम को इंडोवायरस 7 बैंड द्वारा राजस्थान के लोक गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन होगा।
यह कार्यक्रम जेकेके के मध्यवर्ती मंच शाम 6:30 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में एमटीवी कोक स्टूडियो फेम भंवरी देवी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान उमराव, होली, हिचकी, मीरा मीठी, थाने कठे, चढ़ चढ़ जाना, आदि लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बैंड के सदस्यों में शैरोन जॉनसन, आरडी सिंह, अभिनव थमांग, आकाश चोपड़ा, अर्णव फर्नांडिस, प्रियांश शामिल हैं। इसके साथ ही सचिन लेले प्रकाश व्यवस्था और वरुण पाटिल ध्वनि व्यवस्था देखेंगे। कार्यक्रम का निर्देशन और संरचना तपेश आर पंवार ने की है।