मुम्बई पानी-पानी: सभी परीक्षाएं स्थगित, स्कूलों में छुट्टी

मुम्बई पानी-पानी
मुम्बई पानी-पानी

मुम्बई में छह घंटे में बरसा 300 एमएम पानी

मुम्बई। महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। मुम्बई पानी-पानी हो गई है। हालात ये हैं कि तमाम सड़कें दरिया बन चुकी हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और मुंबई में 12 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बीएमसी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मुंबई में रविवार देर रात 1 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक छह घंटे में 300 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी। इस कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया।

भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण, मुंबई यूनिवर्सिटी में मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। पुणे, रायगढ़ और नवी मुंबई में भी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

अन्य राज्यों के हालात

असम में बारिश से अब तक 85 लोगों की मौत: असम में वर्षा जनित हादसों में अब तक 85 लोगों की जान गई है। सोमवार को बाढ़ के चलते छह और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के 28 जिलों के 27.74 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में छह गैंडों समेत अब तक 137 जंगली जानवरों की जान जा चुकी है। रविवार को यह संख्या 129 थी।

उत्तराखंड में फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा : भारी बारिश की भविष्यवाणी के चलते रविवार को रोकी गई चार धाम यात्रा सोमवार को फिर से शुरू हो गई। उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंस गए थे। हालांकि सोमवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में नदियों में बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें:हाथरस भगदड़: योगी ने एसडीएम समेत 6 अधिकारियों को किया निलंबित