मुंबई-राजस्थान का मैच आज, दोनों टीमें अब तक 2 ही जीत हासिल कर पाई

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमें अब तक 5-5 मैचों में से सिर्फ 2-2 में जीत हासिल कर पाई है।

हालांकि, इस मैच में मुंबई लगातार दो मुकाबले हारकर आ रही है। वहीं, राजस्थान ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है। यानी मुंबई हारी तो यह उसके लिए हार की हैट्रिक होगी।

दोनों के पास 4-4 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई चौथे स्थान पर है। राजस्थान की टीम सातवें नंबर पर है। राजस्थान की टीम इस मैच में जीती तो चौथे स्थान पर आ जाएगी।

हालांकि, वह इस नंबर पर टिकेगी या फिसल जाएगी यह डबल हेडर के दूसरे मुकाबले के नतीजे से पता चलेगा। मुंबई की टीम जीत के बाद भी वह चौथे नंबर पर ही रहेगी। हार की स्थिति में वह फिसल जाएगी।

यह भी पढ़ें-आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर जताया शोक