तीसरी लहर की आहट से नगरपालिका प्रशासन मुस्तैद, कस्बे में बांटे मास्क

झुंझुनू । सूरजगढ़. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन मुस्तैद हो गया है। दो दिन पहले कस्बे के वार्ड दस में आए जिले में तीसरी लहर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने वार्ड को सैनेटाईज करवाके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

नगरपालिका प्रशासन भी कस्बे के लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने, मास्क लगाने, दो गज दूरी रखने की अपील कर रहा है साथ ही पालिका प्रशासन लोगों को मास्क वितरण कर रहा है। पालिका कर्मियों ने कस्बे में गाडिया लोहार, घरड़ु चौराहे पर रहने वाले घुमंतु परिवारों को मास्क वितरित किए। इस दौरान ओमप्रकाश सेवदा, संजय सैनी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

बढऩे लगे कोरोना पॉजिटिव मरीज

कस्बे में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने से प्रशासन सतर्क हो गया है। गुरूवार को कस्बे में दो और मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. नेत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरूवार को वार्ड नं दस के युवक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है दोनों मरीज उसी वार्ड के रहने वाले है जिसमें दो दिन पहले एक महिला पॉजिटिव मिली थी।

दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा दोनों को होम आईसोलेट किया गया व दवाई दी गई। रिपोर्ट को जांच के लिए जयपुर भेजा गया है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेष ने बताया कि सभी मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाकर रखे व बार बार साबुन से हाथ धोएं।

यह भी पढ़ें-मानसरोवर चौपाटी दुकानदारों को आरएमए लाइसेंस के लिये आवेदन पत्र दिये

Advertisement