अतिक्रमण पर नगर निगम ग्रेटर की बड़ी कार्यवाही

सरकारी जमीन पर बने 3 मंजिला भवन को किया सीज, रास्ते में बने निर्माण को ध्वस्त किया

सतर्कता शाखा एवं विधाधर नगर जोन की संयुक्त कार्यवाही

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा एवं विधाधर नगर जोन टीम ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुये 200 फीट कालवाड़ रोड़ पर सरकारी भूमि पर बने 3 मंजिला भवन को सीज किया। इसी प्रकार जगन्नाथपुरी-ए में सरकारी रास्ते पर कब्जा करके करवाये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में महापौर डाॅ. सौम्या ने विधाधर नगर क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देष उन्होंने अधिकारियों को दिये थे। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर उपायुक्त सेठाराम बंजारा एवं उपायुक्त विधाधर नगर जोन करणी सिंह के नेतृत्व में सीआई राकेष यादव और सतर्कता शाखा के उपनिरीक्षक दयाराम चैधरी सहित सतर्कता शाखा एवं विधाधर नगर जोन के कार्मिकों ने कार्यवाही करते हुये भूखण्ड संख्या 57-ई परमानंद नगर जहां 2 बड़े प्लाटों को 5-5 भागों में विभाजित करके नियम विरूद्ध तरीके से निर्माण करवाया जा रहा था सीज किया।

इसी प्रकार भूखण्ड संख्या 131 जगन्नाथपुरी-ए झोटवाड़ा में कबाड़ एवं टीन शेड हटवाकर सीज की कार्यवाही की गई। भूखण्ड संख्या 121 बाहुबली नगर झोटवाड़ा जयपुर में सड़क/सरकारी जमीन पर किए गये अतिक्रमण को ध्वस्त की कार्यवाही की गई और भूखण्ड संख्या 99 गोल्डन बेकरी चैराहे के पास झोटवाड़ा में बिना ईजाजत किये जा रहे अवैध निर्माण को सीज की कार्यवाही की गई।

इन स्थानों से हटाये अस्थाई अतिक्रमणः-
सतर्कता शाखा की अस्थायी टीम द्वारा भूखण्ड संख्या 8/278-279 मालवीय नगर जयपुर के बाहर, ईएचसीसी हाॅस्पिटल से रेलवे ऑफिस, जवाहर सर्किल से नन्दपुरी अंडरपास तक एवं ओटीएस चैराहा, झालाना डूंगरी, भट्टा बस्ती और गांधी सर्किल से अरण्य भवन तक अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 3 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाये।