नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर एंव मोती डूंगरी महंत कैलाष शर्मा ने किया लोकार्पण

डा. सौम्या गुर्जर
डा. सौम्या गुर्जर

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर एवं मोतीडूंगरी महंत कैलाष षर्मा द्वारा शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर स्मार्ट जैविक अपषिष्ट कम्पोस्ट मषीन का लोकार्पण किया गया।

डा. सौम्या गुर्जर
डा. सौम्या गुर्जर

बायोफिक्स स्टार्टअप द्वारा बनाये गयी इस स्मार्ट कम्पोस्ट मषीन को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर स्थापित किया गया है। महापौर डा सौम्या गुर्जर ने बताया कि यह स्वचालित कम्पोस्ट मषीन उन्नत पैरामीटर नियंत्रण के साथ-साथ इन-वेेसल एरोबिक कम्पोस्टिंग तकनीक का भी उपयोग करती है।

यह मषीन प्रतिदिन 500 किलों तक जैविक कचरें को संधारित कर उसे पोषक तत्वों से भरपूर जैविक खाद को बदलने में सक्षम हैं । उन्होने बताया कि मंदिरों में चढायी गयी पूजन सामग्री जैसे फूल पत्ती एवं मालाऐं इत्यादि के साथ-साथ इसमें भोजन का अपषिष्ट भाग, रसोई का गीला कचरा बागवानी का कचरा इत्यादि से खाद बनायी जा सकती है।

मंदिरों में श्रद्वा से चढायी गयी पूजन सामग्री के सम्मानजनक उपचार को इस प्रणाली द्वारा मिटट्ी को पोषित करने एवं नयें पौधों के विकास को बढावा देने के लिये किया जा सकता है। मोती डूंगरी महंत कैलाष शर्मा ने बताया कि यह पहल धार्मिक परम्परा को यथावत रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण कों भी बढावा देगी।

इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज चैयरमैन लक्ष्मण लूणीवाल, रमेष सैनी, महेष सैनी एवं महेन्द्र शर्मा बायोफिक्स प्रतिनिधि इंजीनियर अंष वास्तव उपस्थित रहें।