
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले 2 अधिषाषी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाने के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार जाट के निलंबन के आदेष जारी किये है।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अनुपस्थित रहने वाले कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार जाट के निलंबन के आदेश जारी
गौरतलब है कि शुक्रवार 14 अगस्त को बाढ़ नियंत्रण कक्ष में निरीक्षण के दौरान अधिषाषी अभियन्ता मधुसुदन गैना हवामहल जोन पष्चिम तथा शेर सिंह चैधरी आमेर जोन को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पंकज कुमार जाट कनिष्ठ सहायक आमेर जोन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।