नगर निगम ने ग्रेटर और हैरिटेज में निजी स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की तैयारी की

जयपुर। राजधानी में रहने वाले अभिभावकों को राहत देने के लिए शहर में हाल ही में बनी शहरी सरकार ने तैयारियां कर ली है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो फीस को लेकर चल रहा विवाद थम जाएगा। दरअसल नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज ने निजी स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की तैयारी कर ली है।

इसके लिए स्कूल संचालकों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद के दौरान की पूरी फीस माफ करनी पड़ेगी। इसके लिए जल्द ही ग्रेटर निगम व हैरिटेज निगम द्वारा अफसरों के साथ मीटिंग करके एक प्रस्ताव बनाया जाएगा और फीस माफ करने वाली स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ग्रेटर निगम महापौर ने पदभार ग्रहण करने के बाद भी फीस माफ करने वाली स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन की अवधी और अनलॉक होने के बाद अभी तक स्कूल बंद होने से सरकार ने फीस में कटौती कर दी थी।

ऐसे में निजी स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन चल रही क्लासेज भी बंद कर दी थी और फीस कटौती का विवाद बढ़ गया था। ऐसे में अब नगर निगम ने स्कूल संचालकों को राहत देने की तैयारी कर ली है।

ग्रेटर निगम में 1500 और हैरिटेज निगम में 770 निजी स्कूल हैं

शिक्षा विभाग के आंकड़ों की माने तो जयपुर जिले में 5250 निजी स्कूल हैं। इनमें ग्रेटर निगम व हैरिटेज निगम के क्षेत्राधिकार में 2270 निजी स्कूल आते है। ग्रेटर नगर निगम में 1500 और हैरिटेज निगम में 770 स्कूल हैं। सालाना इन स्कूलों पर औसतन करीब 4 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स बनता है। ऐसे में अगर सभी स्कूल फीस माफ करेंगे तो स्कूल संचालकों को 4 करोड़ रुपए की राशि का फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी से जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में बढ़ी सर्दी