नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने गठित की कमेटी, बीजेपी ने बनाए समन्वयक व प्रभारी

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

गोविंद सिंह डोटासरा का दावा- कांग्रेस का बोर्ड बनेगा

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि ग्राम पंचायतों की तरह नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को बंपर वोट पड़ेंगे। 70 फीसदी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस विचारधारा के सरपंच चुनकर आए हैं। भाजपा का वहां सूपड़ा साफ हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार के 2 साल में जो कामकाज हुआ है उससे जनता खुश और आगामी नगर निगम चुनाव के साथ ही पंचायत और जिला परिषद चुनाव में भी कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करने वाले और पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव में मौका दिया जाएगा।

निगम चुनाव के लिए कमेटी का गठन
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सभी 6 नगर निगमों के लिए कमेटी का गठन किया गया है, इसमें एक कोऑर्डिनेटर एआईसीसी की ओर से नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा प्रभारी मंत्री, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सांसद प्रत्याशी, हारे और जीते हुए एमएलए इसमें शामिल किए गए हैं। इसके अलावा पूर्व एमएलए, पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के चयन में रायशुमारी की जाएगी।

प्रत्याशी चयन को लेकर कल होगी बैठक
सूत्रों की माने तो जयपुर के दोनों नगर निगमों में प्रत्याशी चयन की कवायद को लेकर दोपहर 3 बजे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर बैठक होगी। बैठक में कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे।

निगम चुनावों के लिए भाजपा ने बनाए समन्वयक व प्रभारी
जयपुर। राजस्थान में नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को समन्वयक और चुनाव प्रभारी नियुक्त कर चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से जारी की गई सूची में जयपुर, जोधपुर व कोटा के लिए समन्वयक तथा छह निगमों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

सूची में जयपुर निगम के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर के लिए केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तथा कोटा निगम के लिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को समन्वयक बनाया गया है। जबकि, जयपुर हैरिटेज निगम में सांसद राजेन्द्र गहलोत को प्रभारी व प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल को सह प्रभारी, जयपुर ग्रेटर निगम के लिए प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को प्रभारी व विधायक रामलाल शर्मा को सह प्रभारी, जोधपुर उत्तर निगम के लिए विधायक जोगेश्वर गर्ग को प्रभारी, जोधपुर दक्षिण के लिए विधायक ज्ञानचंद पारख को प्रभारी, कोटा उत्तर के लिए विधायक किरण माहेश्वरी को प्रभारी तथा कोटा दक्षिण निगम के लिए सांसद अर्जुन मीणा को प्रभारी व कोटा देहात के जिला प्रभारी आनंद गर्ग को सह प्रभारी बनाया गया है।