मेरी कड़ी मेहनत ही मेरी सुपर पॉवर: अमित जैन

सेंट जेवियर्स स्कूल के एलुमनाई की प्लेटिनम जुबली समारोह
सेंट जेवियर्स स्कूल के एलुमनाई की प्लेटिनम जुबली समारोह

सेंट जेवियर्स स्कूल के एलुमनाई की प्लेटिनम जुबली समारोह की शुरुआत के अवसर पर कार देखो ग्रुप के सीईओ एंड को-फाउंडर अमित जैन ने साझा किए अपने अनुभव

जलतेदीप, जयपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर के एलुमनाई की प्लेटिनम जुबली समारोह की शुरुआत पर कार देखो ग्रुप के सीईओ एंड को-फाउंडर अमित जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्कूल में मैं एक एवरेज स्टूडेंट था और कक्षा 12 की परीक्षा के बाद, मुझे आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए एक वर्ष ज्यादा लगा। आईआईटी में भी मैं एक एवरेज स्टूडेंट ही था, लेकिन वहां मेरे आसपास बड़े सपने देखने वाले लोग हुआ करते थे। यह माहौल इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि एक व्यक्ति उन पांच लोगों का औसत होता है, जिनके साथ वह सबसे अधिक समय बिताता है। एक मजबूत नेटवर्क और पीयर ग्रुप बनाने के लिए एक अच्छे कॉलेज में जाना आवश्यक है, जो आपको बड़े सपने हासिल करने के लिए प्रेरित कर सकता है। मैंने जो भी कार्य किया, उस पर अत्यन्त कड़ी मेहनत की और इसी डेडिकेशन के कारण मुझे वर्तमान सफलता प्राप्त हुई है। कड़ी मेहनत मेरी सुपर पॉवर है। दूसरे लोग जिस किसी कार्य पर 8 घंटे डेडिकेट करते हैं, मैं उस कार्य 18 घंटे समर्पित करता हूं। लगातार कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र रास्ता है।

एंटरप्रेन्योरशिप के लिए कोई उम्र नहीं होती

जयपुर के जेवियर्स एलुमनाई द्वारा स्कूल के पूर्व छात्रों के प्लेटिनम जुबली समारोह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित एक्सेलेरेटिंग एंटरप्रेन्योरियल जर्नी विषय पर एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान जैन ने अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप के लिए कोई उम्र नहीं होती। अगर आप 10 के स्केल पर किसी अनुभव को 4 अंक बेहतर बनाने में सक्षम हैं, तो आप एक सफल स्टार्टअप बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि अब स्टार्टअप इकोसिस्टम ऐसा है कि फंडिंग आसानी से मिल जाती है और स्टार्टअप शुरू करने के लिए बस एक लैपटॉप और एक आइडिया की जरूरत होती है।

हर दिन खुद को कल से बेहतर बनाने की कोशिश करें: अमित जैन

स्कूल के बच्चों को सलाह देते हुए जैन ने कहा कि स्क्रीन टाइम और सोशल मीडिया पर बिताया जाने वाला समय कम किया जाना चाहिए। इसके बजाय, अपना खाली समय पढ़ने, खेलकूद आदि में बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दिन खुद को कल से 1 प्रतिशत बेहतर बनाने का प्रयास करें। बाद में स्टूडेंट्स के साथ क्यू एंड ए राउंड भी हुआ।

अगले वर्ष 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा सेलिब्रेशन

इससे पहले, जेवियर्स प्लैटिनम जुबली कमेटी के इवेंट कोऑर्डिनेटर, महावीर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत हो जाएगी। यह सेलिब्रेशन अगले वर्ष 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसके अंतर्गत, जेवियर्स एलुमनाई द्वारा प्रत्येक माह एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नॉलेज सेशंस, मेन्टरिंग सेशंस, पीयर टू पीयर मीटिंग, फंड रेजिंग गतिविधियां, कीनोट एड्रेसेज जैसे विभिन्न आयोजन शामिल होंगे। इस अवसर पर जेवियर्स प्लैटिनम जुबली कमेटी के चेयरमैन, अनूप साह सहित अन्य कमेटी मेम्बर्स भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:एसओजी करेगी रामबाग गोल्फ क्लब की अनियमितताओं की जांच: झाबर सिंह खर्रा