
नई दिल्ली। अर्जुन अवार्ड विजेता और स्टार कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान अजय ठाकुर पर पर नाडा नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अस्थाई प्रतिबंध लगाया है। नाडा को रजिस्टर्ड खिलाडिय़ों को साल में चार बार अपना पता देना होता है, लेकिन अजय ठाकुर ऐसा करने में असफल रहे हैं। इसके चलते डोपिंग टेस्ट नहीं हो पाए हैं और नाडा ने अजय पर अस्थाई बैन लगा दिया है।
सूत्रों की मानें तो अजय ठाकुर तीन बार को नाडा ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन अजय ने नोटिसों का जवाब नहीं दिया, और अब नाडा ने अजय ठाकुर पर अस्थाई तौर बैन लगा दिया है। अब अजय ठाकुर को एंटी डोपिंग सुनवाई पैनल के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है।
अर्जुन अवार्डी डीएसपी अजय ठाकुर को एक निश्चित समयावधि में जवाब देना व नाडा द्वारा गठित पैनल के समक्ष पेश होना होगा। यदि अजय ठाकुर अपनी कथित बेगुनाही साबित नहीं कर पाए, तो अगले वर्ष आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में उनकी भागीदारी खटाई में पड़ सकती है। नाडा ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर को टेस्टिंग के लिए अपना पता (व्हीयर अबाउट) न बताने पर एंटी डोपिंग गतिविधियों में कथित रूप से आरोपी मानते हुए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।