
कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बर्दवान जिले में रोड शो किया। नड्डा के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ थी। सड़क के दोनों और हजारों की संख्या में लोग खड़े थे जो जेपी नड्डा को देखकर हाथ हिला रहे थे। इसके अलावा उनके काफिले के पीछे भी लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी।
बर्धमान, पश्चिम बंगाल में रोडशो के दौरान उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि जनता बंगाल में कमल खिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2021
बंगाल की जनता द्वारा भाजपा को मिल रहा अपार स्नेह व आशीर्वाद इस बात का सूचक है कि अबकी बार प्रदेश में 'सोनार बांग्ला' का स्वप्न साकार होने जा रहा है। pic.twitter.com/u0JkYoCggo
नड्डा ने बर्दवान के क्लॉक टॉवर से कर्जन गेट रोड तक रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। क्लॉक टॉवर से लेकर कर्जन गेट रोड तक सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। रोड शो में महिलाओं की उपस्थिति अधिक थी। चारों ओर भाजपा का झंडा लहरा रहा था। रोड शो में जेपी नड्डा के साथ के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेता उपस्थित थे।