नागा चैतन्य ने कम समय में इंडस्ट्री में बनाई पहचान

Naga Chaitanya
Naga Chaitanya

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं अभिनेता

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता नागा चैतन्य आज यानी की 23 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन यानी की 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में नागा चैतन्य का जन्म हुआ था। काफी कम समय में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और आज के समय में वह साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। नागा चैतन्य उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके होने मात्र से ही फिल्म हिट हो जाती है।

नागा चैतन्य के फिल्मी करियर में ‘ये माया चेसावे’ फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। हालांकि नागा चैतन्य ने फिल्म ‘जोश’ से इंडस्ट्री में एंट्री की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से मिली थी।

पर्सनल लाइफ

अभिनेता की मुलाकात साल 2009 में आई फिल्म ‘ये माया चेस्वे’ के सेट पर सामंथा रुथ से हुई थी। इस दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। लेकिन उस दौरान सामंथा और नागा किसी और को डेट कर रहे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद साल 2014 में दोनों ने फिल्म सूर्या में काम किया था। इस दौरान दोनों की दोस्ती काफी बढ़ गई थी।