
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बुधवार को मानसरोवर एवं सांगानेर जोन का दौरा कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ओपन डिपो को हटाने, सीएनडी वेस्ट हटाने, नालों को साफ करने के बाद बाहर पड़े मलबे को तुरन्त उठवाने के निर्देष दिये।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक फील्ड में रही। उन्होंने आमजन से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के संबंध में फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने घरों के बाहर पड़े सीएनडी वेस्ट को हटवाने के निर्देष दिये। आयुक्त ने सीएसआई एसआई को ओपन डिपो हटाने के निर्देष दिये इसके साथ ही नालों के बाहर पड़े मलबे पर नाराजगी जाहिर करते हुए।

उसे तुरन्त उठाने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त संदीप दाधीच सहित अन्य सीएसआई एसआई मौजूद रहे।
