सोशल मीडिया कंपनियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर एक्शन लिया

न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया कंपनियों ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर एक्शन लिया है। दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस फ्लू जैसा ही है। इस पर ट्विटर और फेसबुक ने एक्शन लेते हुए इसे गलत जानकारियों वाली पोस्ट में डाल दिया है।

फेसबुक ने इसे हटा दिया है लेकिन इससे पहले इस पोस्ट को 26,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर गलत जानकारी देने वाले पोस्ट को हमने हटा दिया है। इसी तरह ट्विटर ने भी एक पोस्ट पर वॉर्निंग लेबल लगा दिया।

ये वॉर्निंग लेबल बताता है कि पोस्ट ने कोविड-19 को लेकर गलत जानकारी फैलाई है और कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। 2019-20 में अमेरिका में फ्लू की वजह से 22,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अब तक दो लाख दस हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि ट्विटर गलत जानकारी वाले ट्वीट्स पर वॉर्निंग लेबल लगाता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। इससे पहले अगस्त में फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को हटा दिया था। वो पोस्ट कोविड-19 पर भ्रामक जानकारी दे रहा था। उस पोस्ट में एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि बच्चे कोविड-19 से इम्यून हैं।

यह भी पढ़ें-विदेश मंत्री जयशंकर ने माइक पोम्पियो से टोक्यो में की मुलाकात