नारदा स्टिंग केस : तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोवन चटर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

नारदा स्टिंग केस में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री शोवन चटर्जी की सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दोनों नेताओं को देर रात प्रेसिडेंसी जेल से एसएसकेएम हॉस्पिटल के वुडबर्न ब्लॉक में शिफ्ट किया गया।

इसके बाद सुबह टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इन तीनों के अलावा फिरहाद हाकिम को सोमवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने कई जगह छापे मारे थे। इसके बाद ममता सरकार में मंत्री फिरहाद, सुब्रत, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोवन से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सभी को अरेस्ट कर लिया गया था।

इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई कोर्ट से इन चारों नेताओं की कस्टडी चाहती थी, लेकिन शाम को अनुपम मुखर्जी की विशेष अदालत ने इन्हें 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

इसके बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट का रुख किया था। एजेंसी ने कोर्ट में दलील दी कि वो यहां ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी जांच प्रभावित हो रही है। इसके बाद पांच घंटे में ही हाईकोर्ट ने स्पेशल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए चारों नेताओं की जमानत का आदेश खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें-पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने रखा एक लाख रूपये का इनाम