
राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, इस्तीफा दिया
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। संभव है कि दो-तीन दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
मंत्रिमंडल की बैठक में लोकसभा भंग करने की सिफारिश
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। माना जा रहा है वे अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपेगे। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।
शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड
तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
आज शाम एनडीए की बैठक
दिल्ली में आज शाम 4 बजे एनडीए की बैठक बुलाई गई है। इसमें जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता शामिल होंगे। बैठक के लिए ये नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी। उधर इंडिया गठबंधन में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शरद पवार, तेजस्वी यादव सहित कई नेता दिल्ली पहुंचे गए हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में बढ़ीं राजनीतिक सरगर्मी