
नई दिल्ली । भारत ने कैरेबियाई द्वीपीय देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो भारतीय प्रवासियों के देश में आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के संपन्न होने के साथ दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया जिसमें कहा गया, “भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एवं टोबैगो की “अत्यधिक सफल” आधिकारिक यात्रा का परिणाम दोनों देशों के बीच उन्नत द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करता है और एक मजबूत, समावेशी और दूरदर्शी भारत-त्रिनिदाद एवं टोबैगो साझीदारी के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
वक्तव्य में कहा गया है कि यह ऐतिहासिक यात्रा 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी, जिसका गहरा महत्व था, क्योंकि यह 1845 में त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ के साथ हुई थी।
इसने गहरे जड़ वाले सभ्यतागत संबंधों, लोगों के बीच जीवंत संबंधों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि की जो दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का आधार हैं।