भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे चीन सीमा पर पहुंचे, फॉरवर्ड एरिया का दौरा किया

चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे फायर एंड फ्यूरी कॉप्र्स की एकदिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे। इस दौरान सेना प्रमुख ने फायर एंड फ्यूरी कॉप्र्स के रेचिन ला समेत फॉरवर्ड एरिया का दौरा किया। 

सेना प्रमुख नरवणे ने एलएसी के साथ स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्हें जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों द्वारा सेना की परिचालन तैयारियों पर जानकारी दी गई। सेना ने इसकी जानकारी दी।

सेना ने बताया कि सेना प्रमुख ने रेचिन ला में बचाव की अग्रिम पंक्ति पर तैनात सैनिकों के निवास स्थान की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने एलएसी के साथ सैनिकों को सहज बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में कल राहुल गांधी विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च करेंगे