जयपुर में पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से

राष्ट्रीय अधिवेशन
राष्ट्रीय अधिवेशन

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में 40 वर्ष के अंतराल पर एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया (असमनी) का 31 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 एवं 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। असमनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन सत्र शनिवार सुबह 10:00 बजे विधानसभा के कांस्टीट्यूशनल क्लब के सभागार में आयोजित किया गया है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे होंगे तथा राज्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अध्यक्षता करेंगे। उद्घाटन समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला, महामंत्री श्री शंकर कतीरा एवं आयोजन समिति के संयोजक महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा संबोधित करेंगे।

असमनी का प्रथम अधिवेशन 1986 में जयपुर में आयोजित किया गया था। मणिपुर सहित 13 राज्यों से पत्रकार प्रतिनिधियों के भाग लेने की पुष्टि हो गई है। प्रदेश के मुख्य महासचिव डॉ. तरुण जैन के अनुसार इस अवसर पर पचास वर्ष की जनसमर्पित पत्रकारिता कर चुके पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यों की पत्रकारिता इतिहास से जुड़ी स्मारिका एवं अनुराग शर्मा के काव्य संग्रह “गूंजता एकांत” का विमोचन होगा।

असमनी स्मारिका के संपादन के लिए वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा के संयोजन में संपादक मंडल गठित किया गया है। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा होगी। हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुधी राजीव, पत्रकार गोविंद चतुर्वेदी एवं नारायण बारेठ शिक्षा एवं पत्रकारिता विषय पर चर्चा करेंगे। रविवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।