
-
जवाहर कला केन्द्र में 9 से 18 मई तक होगा आयोजन
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शुभारम्भ
-
सहकारी समितियों के गुणवत्तापूर्ण मसाले एवं खाद्य उत्पाद मुख्य आकर्षण
-
प्रतिदिन होगा लक्की ड्रॉ, समापन पर होगा मेगा बम्पर ड्रॉ
जयपुर। सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 का आयोजन 9 से 18 मई तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में किया जाएगा। मेले का उद्घाटन शुक्रवार सायं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर-कमलों से होगा। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक सहित अन्य विशिष्टजन इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मती मंजू राजपाल ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो वर्ष 2003 से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध मसाले व अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।
राष्ट्रीय स्तर के इस मसाला मेले का जयपुरवासियों को खास इंतजार रहता है। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न राज्य की सहकारी संस्थाओं के साथ ही राज्य की सहकारी संस्थाओं द्वारा भागीदारी की जाती है। मेले के आयोजन से उत्पादक एवं उपभोक्ता दोनों ही लाभान्वित होते हैं तथा जयपुरवासियों को शुद्ध मसालों सहित अन्य गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो पाते हैं। विगत वर्ष राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में 3.25 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। राजपाल ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में केरल की काली मिर्च एवं लौंग, इरोड (तमिलनाडू) की हल्दी एवं दालचीनी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की लाल मिर्च एवं काजू, कश्मीर की केसर, पंजाब के चावल, मध्य प्रदेश का सिहोरी गेहूं, मथानिया की मिर्च, नागौर का जीरा, सिरोही की सौंफ, प्रतापगढ़ की हींग, चित्तौड़गढ़ की अजवाइन, पुष्कर का गुलकन्द, नाथद्वारा की ठण्डाई, भुसावर का अचार, राजसमंद का शर्बत, सोजत की मेहंदी, डूंगरपुर का आम पापड़, झाड़ोल की अरहर दाल, बीकानेर के पापड़ आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि मेले का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा तथा प्रवेश एवं पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में आगन्तुक ग्राहकों के लिए प्रतिदिन लक्की ड्रॉ एवं समापन पर मेगा बम्पर ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है। प्रतिदिन तीन लक्की ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 3100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार में 2100 रुपये का मसाला गिफ्ट हेम्पर दिया जाएगा। इसी प्रकार, मेले के समापन में होने वाले मेगा बम्पर ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार में स्मार्ट टीवी, द्वितीय पुरस्कार में डबल डोर फ्रिज तथा तृतीय पुरस्कार में आटा मिलेट चक्की दी जाएगी।