पोषण के लिए आयुर्वेद विषय पर एनआईए में राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

दस देहदान कराने वाले जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कमल संचेती का हुआ सम्मान

जयपुर। छठे आयुर्वेद दिवस समारोह के प्रथम दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) में केंद्रीय आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा के मुख्य आतिथ्य में पोषण के लिए आयुर्वेद विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई। अपने स्वागत भाषण में एनआईए निदेशक व उपकुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने एनआईए में नवाचारों, शोध और नए विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र सरकार के विशेष आयुष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने पोषण के लिए आयुर्वेद की महत्ता पर विचार रखे।

इस अवसर पर एनआईए को दस देहदान कराने वाले जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कमल संचेती का मुख्य अतिथि पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा व एनआईए उपकुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने सम्मान किया।

संचेती ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्थान अब तक 153 देहदान विभिन्न मेडिकल कालेजों में करा चुकी है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के उपकुलपति प्रो. संजीव शर्मा खुद उपस्थित रहकर सम्मान पूर्वक देहदान स्वीकार करते हैं।

मुख्य अतिथि पद्मश्री कोटेचा ने अपने संबोधन में संगोष्ठी आयोजन के लिए प्रो. संजीव शर्मा और टीम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि एनआईए को बुलंदियों पर पहुंचाने में प्रो. संजीव शर्मा के उल्लेखनीय योगदान को सदा याद किया जाएगा।

आज की संगोष्ठी में एनआईए के लगभग सभी पूर्व निदेशक व प्रोफेसर उपस्थित है, अब समय आ रहा है उसमें आयुर्वेद विद्यार्थियों और शिक्षकों को शोध, शिक्षा, मार्केटिंग व पूंजीकरण पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। यह बहुत ही प्रशंसा की बात है कि प्रो. संजीव शर्मा स्वयं देहदान को सम्मानपूर्वक प्राप्त करते हैं। आयुर्वेद विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए देहदान बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें-पिंक सिटी में खुला आधुनिक बुटीक सैलून ‘जयपुरी बन्नो’