पंडित मधुसूदन ओझा प्रतिपादित वृष्टि विज्ञान विषय पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

महामहोपदेषक समीक्षा चक्रवर्ती पंडित मधुसूदन ओझा के जन्म महोत्सव के अवसर पर सोमवार को ओम विष्व विश्वगुरूदीप आश्रम के तत्वावधान में पंडित मधुसूदन ओझा प्रतिपादित वृष्टि विज्ञान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी जेएलएन मार्ग स्थित डाॅ.राधा कृष्णन केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने पंडित मधुसूदन ओझा व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।

संगोष्ठी की अध्यक्षता राजस्थान आयुर्वेद विष्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रो.बनवारी लाल गौड ने की। संयुक्त शासन सचिव कला व संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा मुख्य अतिथि रहे।

विषिष्ठ अतिथि प्रो.सुषमा सिंघवी व तिलक शर्मा थे। इस मौके पर प्रो.नरेन्द्र अवस्थी,प्रो.रामदेव साहु,प्रो.घनष्यामदेव मिश्रा,प्रो.राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा व प्रो.लंबोदर मिश्र आदि विद्वानों ने वृष्टि विज्ञान विषय पर अपने विचार रखे। महंत हरिषंकर वेदांती के आषीर्वचन के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ। संचालन डाॅ.चन्द्र प्रकाष व डाॅ.रघुवीर प्रसाद शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचकर भगवान कृष्ण के दरबार में दीप प्रज्वलित किया : जूली